देवरिया का अरविंद बना लखपति 35 रुपये लगाकर जीते 70 लाख
देवरिया के युवक ने फैंटसी क्रिकेट खेल कर 70 लाख का इनाम जीता. दुबई में काम करने वाले देवरिया के अरविंद कुशवाहा को टैक्स कटने के बाद 49 लाख रुपये मिले हैं. उन्होंने कहा कि वह 75 बार शर्त लगा चुके थे. इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में उन्होंने 35 रुपये लगाए थे और इतनी बड़ी रकम जीती है।
भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है. यह कहावत उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में चरितार्थ हुई है. यहां के रहने वाले वाले एक युवक पर रातों-रात पैसों की बरसात हुई है. अरविंद सिंह कुशवाहा नाम के 35 वर्षीय इस युवक ने इंडिया-न्यूजीलैंड के 20-20 मैच में फैंटेसी गेम के जरिये 70 लाख रुपये का इनाम जीता है।
भारी-भरकम राशि जीतने के बाद से अरविंद घरवालों का खुशी का ठिकाना नहीं है. वहीं, भाटपाररानी के भाजपा विधायक सभाकुंवर और जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी को इसकी जानकारी हुई तो वह जीतने वाले युवक को बधाई देने के लिए उसके घर पहुंचे।
दरसअल, भाटपाररानी तहसील के बनकटा ब्लॉक के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले अरविंद कुशवाहा ने 70 लाख रुपये फैंटेसी गेम खेल जीते हैं. उन्होंने भारत-न्यूजीलैंड के मैच पर 35 रुपये लगाए थे, जिसमें अरविंद की 951.5 अंकों के साथ पहली रैंक आई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें