देवरिया के युवा बनेगे बस कंडक्टर

देवरिया के युवा बनेगे बस कंडक्टर Bus Conductor Bharti 2023 : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने कंडक्टरपदों पर एक और भर्ती निकाली है. कंडक्टरों की नई भर्ती बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर में होगी. इससे पहले अध्योध्या में कंडक्टर की भर्ती निकली थी. जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 21 फरवरी की जा चुकी है. यूपी रोडवेज बस कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन यूपी सेवायोजन की वेबसाइट sevayojan.up.in पर जाकर करना है. बस कंडक्टर पद के लिए उम्मीदवारों का कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. एससी, एसटी और ओबीसी को नियामनुसार अधिकतम उम्र सीमा में तीन से पांच साल की छूट मिलेगी. बस्ती, संत कबी नगर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया और कुशीनगर में होने वाली भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2023 है.